पेयजल की उपलब्धता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें अधिकारी
श्रीगंगानगर में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक में जिला कलक्टर डॉ. मंजू ने नहरबंदी के दौरान सुचारू पेयजल आपूर्ति के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नहरबंदी से पूर्व विभागीय अधिकारी सुनिश्चित कर लें कि सभी जगह डिग्गियों में जल भंडारण कर लिया गया है। इसके साथ- साथ पेयजल गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान दें।
बैठक गुरुवार को जिला कलक्टर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। जिला कलक्टर ने कहा कि नहरबंदी के दौरान सुचारू पेयजल आपूर्ति के साथ-साथ आमजन को जल बचत के बारे में भी अवगत करवाएं। इसके अलावा पानी की टंकियों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक बंदोबस्त करवाएं। अगर कोई उच्च जलाश्यों पर अनधिकृत रूप से चढऩे का प्रयास करता है तो उसके विरुद्ध संबंधित थाने में मुकदमा दर्ज करवाएं।
बैठक गुरुवार को जिला कलक्टर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। जिला कलक्टर ने कहा कि नहरबंदी के दौरान सुचारू पेयजल आपूर्ति के साथ-साथ आमजन को जल बचत के बारे में भी अवगत करवाएं। इसके अलावा पानी की टंकियों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक बंदोबस्त करवाएं। अगर कोई उच्च जलाश्यों पर अनधिकृत रूप से चढऩे का प्रयास करता है तो उसके विरुद्ध संबंधित थाने में मुकदमा दर्ज करवाएं।
No comments