विधानसभा में डिप्टी सीएम दिया कुमारी और नेता प्रतिपक्ष में बहस
विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान डिप्टी सीएम दिया कुमारी और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के बीच सडक़ों की मंजूरी में विधायकों की सिफारिश के मुद्दे को लेकर जमकर बहस हो गई। कांग्रेस विधायक प्रशांत शर्मा के सवाल के जवाब में दिया कुमारी ने कहा कि सडक़ों की रिपेयर कमेटी की सिफारिश के आधार पर और जनप्रतिनिधियों की राय से चयन किया जाएगा। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने तर्क दिया कि मुख्यमंत्री ने एप्रुपरिएशन बिल पर बहस के जवाब में कहा था कि विधायक जो प्रस्ताव देंगे उसके बाद सडक़ें मंजूर करेंगे।
No comments