अमृतसर मंदिर में बम धमाका, सीसीटीवी फुटेज में दिखे आरोपी
अमृतसर के खंडवाला इलाके में स्थित ठाकुरद्वारा मंदिर में धमाका हुआ है। हमलावर मोटरसाइकिल सवार दो युवक थे, जिन्होंने मंदिर पर बम जैसी कोई वस्तु फेंककर हमला किया। हमलावर सीसीटीवी वीडियो में साफ दिखाई दे रहे हैं।
पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि ऐसे हमलों के पीछे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ है। उनके अनुसार सीसीटीवी में दो बाइक सवार दिखे हैं, जिन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी के बहकावे में या पैसों की लालच में ऐसा ना करें।
पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि ऐसे हमलों के पीछे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ है। उनके अनुसार सीसीटीवी में दो बाइक सवार दिखे हैं, जिन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी के बहकावे में या पैसों की लालच में ऐसा ना करें।
No comments