Breaking News

उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी बोलीं-विकसित राजस्थान के संकल्प को साकार करने के लिए महिलाओं की सहभागिता महत्वपूर्ण

आज अंतर्राष्ट्रीय महिला पर जयपुर के बिड़ला सभागार में महिला बाल विकास विभाग की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी कार्यक्रम में मौजूद. उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि विकसित राजस्थान के संकल्प को साकार करने के लिए महिलाओं की सहभागिता महत्वपूर्ण है. यह दिन महिलाओं के अधिकारों, उनके सशक्तिकरण और समाज में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को सम्मान देने का अवसर है.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने महिलाओं को महिला दिवस की शुभकामनाएं दी. बिड़ला सभागार में राज्य स्तरीय  समारोह आयोजित हुआ. तीन महिला जिला कलेक्टरों को सम्मानित किया गया. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि मैं मातृशक्ति को वंदन करता हूं. आप सभी पर हमे गर्व है,आपका योगदान हर क्षेत्र में महत्वपूर्ण है.

No comments