फायनेंस कम्पनी के कर्मचारियों पर जबरन गाड़ी छीनने का आरोप
पंजाब के अबोहर में स्थित एक फायनेंस कम्पनी के कर्मचारियों पर जबरन गाड़ी छीनने के आरोप में सदर पुलिस थाना में जरिए इस्तगासा मुकदमा दर्ज करवाया गया है।
पुलिस के अनुसार गांव खाटलबाना निवासी राकेश अरोड़ा ने एयू स्मॉल फायनेंस बैंक बस स्टेंड अबोहर के मैनेजर कौशल, रिकवरी कर्मचारी पंकज व देवेन्द्र औलख व चार-पांच अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। राकेश अरोड़ा ने मुकदमे में बताया कि मैंने एक क्रूजर गाड़ी जगतार सिंह से वर्ष 2019 में खरीदी थी। गाड़ी पर लोन की 44 किश्तें थी। जिसमें मैंने 42 किश्तें जमा करवा दी।
पुलिस के अनुसार गांव खाटलबाना निवासी राकेश अरोड़ा ने एयू स्मॉल फायनेंस बैंक बस स्टेंड अबोहर के मैनेजर कौशल, रिकवरी कर्मचारी पंकज व देवेन्द्र औलख व चार-पांच अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। राकेश अरोड़ा ने मुकदमे में बताया कि मैंने एक क्रूजर गाड़ी जगतार सिंह से वर्ष 2019 में खरीदी थी। गाड़ी पर लोन की 44 किश्तें थी। जिसमें मैंने 42 किश्तें जमा करवा दी।
No comments