नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली को स्पीकर ने सवाल करने रोका, राजस्थान विधानसभा में भारी हंगामा
राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के लगातार सवाल पूछने से रोकने पर विपक्ष ने हंगामा किया. विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने जूली को टोका और कहा कि हर प्रश्न में आप खड़े नहीं हो सकते.
उन्होंने कहा कि सुबह से आप छह प्रश्न कर चुके हैं, जो आपके विधानसभा क्षेत्र से जुड़े भी नहीं थे. इस पर जूली ने आपत्ति जताई, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें आगे प्रश्न पूछने से रोक दिया.
इस पर विपक्ष ने कड़ा विरोध जताया और वेल में आकर नारेबाजी करने लगा. विपक्षी विधायकों का कहना था कि नेता प्रतिपक्ष को सवाल पूछने से रोका जाना लोकतांत्रिक प्रक्रिया के खिलाफ है. उन्होंने इसे सत्ता पक्ष की दमनकारी नीति करार दिया.
उन्होंने कहा कि सुबह से आप छह प्रश्न कर चुके हैं, जो आपके विधानसभा क्षेत्र से जुड़े भी नहीं थे. इस पर जूली ने आपत्ति जताई, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें आगे प्रश्न पूछने से रोक दिया.
इस पर विपक्ष ने कड़ा विरोध जताया और वेल में आकर नारेबाजी करने लगा. विपक्षी विधायकों का कहना था कि नेता प्रतिपक्ष को सवाल पूछने से रोका जाना लोकतांत्रिक प्रक्रिया के खिलाफ है. उन्होंने इसे सत्ता पक्ष की दमनकारी नीति करार दिया.
No comments