Breaking News

अनूपगढ़ और घडसाना में ट्रैक्टर खुर्द-बुर्द करने के मामले

श्रीगंगानगर जिले के नई मंडी घड़साना और अनूपगढ़ थाना इलाकों में ट्रैक्टर ट्राली को खुर्द-बुर्द के मामले सामने आए हैं। अनूपगढ़ पुलिस के अनुसार वार्ड नंबर 35 निवासी किशन उर्फ  कृष्ण औड द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर रघुवीर ठेकेदार के विरुद्ध उसका ट्रैक्टर खुर्द-बुर्द करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।
कृष्ण ने बताया कि रघुवीर ठेकेदार ने 30 सितंबर 2024 को उसका ट्रैक्टर 1000 रुपए प्रतिदिन किराए पर लिया था। उसके बाद ठेकेदार ने ना तो किराया दिया और ना ही इसका ट्रैक्टर वापस किया। इसी प्रकार नई मंडी घड़साना थाना में चक 1-एसटीआर  निवासी ज्ञानसिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

No comments