Breaking News

दुकानदार भतीजी की शादी में गया, पीछे से चोर घुसे

हनुमानगढ़  सदर पुलिस थाना क्षेत्र के गांव मलकोका में रहने वाला दुकानदार खेत में बनी भाई की ढाणी में भतीजीयों की शादी में गया था। पीछे से अज्ञात चोर दुकान से सामान व नगदी चोरी करके ले गये। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार पीडि़त दुकानदार रणवीर जाट ने रिपोर्ट दी कि मैं अपने घर में ही परचून, मनियारी व कपड़े की दुकान करता हूं। 21 मार्च को मेरी भतीजीयों की शादी है। भाई खेत में बनी ढाणी में रहता है। 17 मार्च की रात 9 बजे अपनी दुकान बंद करके शादी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए भाई की ढाणी में चला गया।

No comments