जयपुर-एयरपोर्ट पर होने वाला काम एक साल के लिए स्थगित:रैपिड एग्जिट टैक्सी वे बनना था
जयपुर एयरपोर्ट पर 30 मार्च से शुरू होने जा रहे रनवे रिकार्पेटिंग काम को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। अगले 90 दिनों के लिए जयपुर एयरपोर्ट पर लगने वाला नोटम फिलहाल लागू नहीं होगा। इससे आम दिनों की तरह ही फ्लाइट का संचालन किया जाएगा।
दरअसल, जयपुर एयरपोर्ट पर 30 मार्च से 30 जून तक 90 दिन रनवे रिकार्पेटिंग का काम किया जाना था। इसमें विमान संचालन को बेहतर बनाने के लिए रनवे स्ट्रेंथनिंग का काम होना प्रस्तावित था। वहीं, एयरपोर्ट की ग्राउंड लाइटिंग को हैलोजन से एलईडी में बदला जाना था। नए रैपिड एग्जिट टैक्सी-वे बनाने के साथ ही टर्मिनल-1 के एप्रन को जोडऩे के लिए लिंक टैक्सी-वे बनाया जाना प्रस्तावित था।
दरअसल, जयपुर एयरपोर्ट पर 30 मार्च से 30 जून तक 90 दिन रनवे रिकार्पेटिंग का काम किया जाना था। इसमें विमान संचालन को बेहतर बनाने के लिए रनवे स्ट्रेंथनिंग का काम होना प्रस्तावित था। वहीं, एयरपोर्ट की ग्राउंड लाइटिंग को हैलोजन से एलईडी में बदला जाना था। नए रैपिड एग्जिट टैक्सी-वे बनाने के साथ ही टर्मिनल-1 के एप्रन को जोडऩे के लिए लिंक टैक्सी-वे बनाया जाना प्रस्तावित था।
No comments