होली पर बिक रही स्पेशल टी-शर्ट, कलर शॉवर और पिचकारियां
होली शुक्रवार को है। इसके लिए होली खेलने के शौकीनों की फौज तैयार है। इन लोगों के लिए बाजार भी तैयार है। बाजार में होली के लिए स्पेशल टी शर्ट और कुर्ता पायजामा उतारे गए हैं। सफेद रंग के इन टी शर्ट और कुर्ता पायजामा की खूब डिमांड है। टी शर्ट करीब सौ रुपए मूल्य में बाजार में उतारी गई है। सफेद रंग की इस टी शर्ट पर होली से जुड़े कई फोटो भी लगे हैं।
श्रीगंगानगर शहर के बाजार में रंग गुलाल के साथ कलर शॉवर और पिचकारियां भी उतारी गई है। इन पिचकारियों के साथ रंग से भरे गुब्बारों के साथ भी होली मनाने की तैयारी की जा रही है।
श्रीगंगानगर शहर के बाजार में रंग गुलाल के साथ कलर शॉवर और पिचकारियां भी उतारी गई है। इन पिचकारियों के साथ रंग से भरे गुब्बारों के साथ भी होली मनाने की तैयारी की जा रही है।
No comments