Breaking News

व्हाट्सएप कॉल द्वारा धमकी, दो करोड़ की रंगदारी मांगी

श्रीगंगानगर में एक बार फिर कुख्यात गैंगस्टरों के नाम से व्हाट्सएप कॉल पर धमकी देने का मामला सामने आया है। ब्लॉक एरिया में विदेश भेजने के लिए पीटीई की तैयारी करवाने वाले एक सैंटर के संचालक को दो करोड़ की रंगदारी की धमकी मिली है। पुलिस ने धमकी मिलने का मुकदमा दर्ज किया है। वहीं पीटीई सेंटर के संचालक को सुरक्षा मुहैया करवाई है।
ब्लॉक एरिया में उसके सेंटर पर पुलिसकर्मी तैनात किए हैं, वहीं हनुमानगढ़ मार्ग पर स्थित एक कॉलोनी में उसके घर पर भी सुरक्षा बिठाई है। सैंटर संचालक को विदेशी नंबर से व्हाट्सएप कॉल तथा मैसेज आए हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक करीब 40 वर्षीय सैंटर संचालक द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ  मुकदमा दर्ज किया गया है।

No comments