भीलवाड़ा में राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव पर कार्यक्रम, सीएम भजनलाल शर्मा बोले- राजस्थान निरंतर प्रगति के मार्ग पर अग्रसर है
भीलवाड़ा में राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि आप सभी को भारतीय नववर्ष की अग्रिम हार्दिक शुभकामनाएं. राजस्थान प्रदेश निरंतर प्रगति के मार्ग पर अग्रसर है. हमारी सरकार ने देश के चौथे स्तम्भ कहे जाने वाले पत्रकारों के लिए आज आरजेएचएस का शुभारंभ किया है. स्थानीय निकायों सशक्तिकरण, फायर एनओसी का सरलीकरण, ई-उपचार एप की लॉन्चिंग की है. सभी जिलों की पंच गौरव पुस्तिका का विमोचन हुआ.
हरित अरावली विकास परियोजना, नये जिलों में डीएमएफटी का गठन हुआ. रजिस्ट्री अब सप्ताह में 2 दिन सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक होगी. राशन दुकानों में अन्नपूर्णा भंडार जैसी योजना को लेकर घोषणा हुई है. सीएम ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार में पेपर लीक माफिया राज्य में पनपा.
हरित अरावली विकास परियोजना, नये जिलों में डीएमएफटी का गठन हुआ. रजिस्ट्री अब सप्ताह में 2 दिन सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक होगी. राशन दुकानों में अन्नपूर्णा भंडार जैसी योजना को लेकर घोषणा हुई है. सीएम ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार में पेपर लीक माफिया राज्य में पनपा.
No comments