कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम मशीनों को स्ट्रोंग रूम में रखवाया
श्रीगंगानगर में पंयायत समिति हाल में रखी ईवीएम को आज कड़ी सुरक्षा में नगर परिषद भण्डारगृह के पीछे बने स्ट्रोंग रूम में रखवाया गया। जानकारी के अनुसार गत दिनों जिला परिषद के डायरेक्टर पद के लिए हुए चुनाव में उपयोग में ली गई ईवीएम मशीनों को पंचायत समिति हॉल के साथ बने कमरे में रखवाया हुआ था। आज इन ईवीएम मशीनों को कड़ी सुरक्षा के बीच नगर परिषद भण्डारगृह के पीछे बने स्ट्रोंग रूम मं रखवाया गया है।
No comments