पार्किंग में कार को नुकसान, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
जयपुर के मानसरोवर थाना क्षेत्र में कार की तोडफ़ोड़ की घटना सामने आई है। प्रियंका शुक्ला नाम की महिला ने अपने फ्लैट की पार्किंग में हुई इस घटना की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई है। आरोप है कि 25 मार्च की रात बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने उनके फ्लैट के नीचे आकर कार में तोडफ़ोड़ की। प्रियंका ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में यह घटना रिकॉर्ड हो गई है। इस घटना का विवाद तब शुरू हुआ जब प्रियंका ने अपनी पड़ोसी सपना मनवानी को पार्किंग में फुटबॉल खेलने से मना किया था। सपना और प्रियंका के बीच इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। इसके बाद प्रियंका को धमकी दी गई कि उनकी कार को नुकसान पहुँचाया जाएगा। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर वाप्स के आधार पर अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
No comments