Breaking News

गोदाम से एफसीआई के 210 थैले गेहूं चोरी

हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा पुलिस थाा क्षेत्र के चक 5 पीबीएन रोही दुलमाना में स्थित गोदाम से गेहूं के 210 थैले चोरी हो गये। यह गेहूं एफसीआई का था। पुलिस ने गोदाम के मैनेजर नरेश खत्री निवासी वार्ड नम्बर 17 हनुमानगढ़ की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार नरेश कुमार ने पुलिस को बताया कि गोदाम सुषमा देवी के नाम पर है। गोदाम में मई 2024 में एफसीआई का सरकारी गेहूं रखा हुआ था। 11 मार्च को गोदाम में गेहूं के थैलों की गिनती की, तो 210 थैले कम मिले। प्रत्येक थैले में 50 केजी गेहूं था। अज्ञात व्यक्ति गेहूं चोरी करके ले गया।

No comments