Breaking News

जयपुर के 3 बिजनेसमैन के पास मिले 6.52-करोड़ के गहने: 4.72 करोड़ कैश और 25 लाख रुपए की विदेशी करेंसी भी जब्त की गई

जयपुर सहित तीन शहरों जयपुर, लालसोट और बहरोड़ में कारपेट, बिल्डर और कार्गो सर्विस फर्म से जुड़े तीन कारोबारियों पर आईटी रेड सोमवार देर रात चौथे दिन खत्म हो गई है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से 26 ठिकानों पर सर्च किया जा रहा था।
कारोबारियों के ठिकानों में सर्च के साथ ही सोमवार को 9 लॉकरों की जांच की गई और शेष 4 लॉकरों पर पीओ लगाया गया। सर्च में मिले 4.72 करोड़ रुपए कैश और 6.52 करोड़ रुपए के गहने जब्त किए गए है। इसके साथ ही 25 लाख रुपए की विदेशी करेंसी भी जब्त की गई है। अधिकांश परिसरों में मिले मोबाइल, डेस्कटॉप और लैपटॉप जैसे डिजिटल उपकरणों की क्लोनिंग पूरी हो चुकी है।

No comments