विधानसभा में हंगामा, कांग्रेस ने किया प्रश्नकाल का बहिष्कार
राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष को बोलने से रोकने पर जोरदार हंगामा हुआ। हंगामे के बाद कांग्रेस विधायक प्रश्नकाल का बहिष्कार करके सदन से चले गए। दरअसल, जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी के जवाब पर टीकाराम जूली बोलने के लिए खड़े हुए थे, लेकिन उन्हें अनुमति नहीं मिली। स्पीकर ने कहा कि आप चार सवाल पूछ चुके, हर बार खड़े होना सही नहीं है। इससे पहले विवेकानंद स्कॉलरशिप योजना को लेकर भी टीकाराम जूली और डिप्टी सीएम में नोकझोंक हुई थी।
No comments