Breaking News

रेलवे स्टेशन के बाहर ई-रिक्शा चालक ने साथियों से मिलकर दंपति समेत तीन जनों को धुन डाला

श्रीगंगानगर शहर में मंगलवार रात रेलवे स्टेशन के बाहर एक ई-रिक्शा के चालक ने तीन-चार साथियों से मिलकर एक दंपती समेत तीन जनों को बुरी तरह से धुन डाला। इसमें घायल हुए एक युवक को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक एक ई-रिक्शा चालक सलीम खां और उसके तीन-चार साथियों ने रेलवे स्टेशन के बाहर में रोड पर सुखदेव सिंह, उसकी पत्नी सर्वजीत कौर और साले गुरजंट सिंह को मारपीट कर घायल कर दिया। सुखदेवसिंह के ज्यादा चोटें लगीं।जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उसके द्वारा दिए बयान के आधार पर उक्त ई-रिक्शा के चालक सलीम खां और उसके तीन-चार साथियों के विरुद्ध मारपीट कर 20 हजार रुपए छीनने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।

No comments