Breaking News

राजस्थान के सरकारी स्कूलों के लिए आई खुशखबरी, अब मिड-डे-मील में ये भी होगा सप्लाई

राजस्थान सरकार अब प्रदेश के सरकारी स्कूलों में मिड-डे-मील योजना के तहत हल्दी, मिर्ची और धनिया पाउडर की सप्लाई करेगी। पहले सिर्फ खाद्यान की ही सरकार के स्तर पर सप्लाई की जाती थी। पहले खाद्यान्न की सप्लाई सरकार करती थी। मसाले, सब्जियां और फल विद्यालयों की ओर से ही खरीदे जाते थे। अब यह व्यवस्था बदलने जा रही है। मिड डे मील आयुक्तालय के जरिए मसाले भी सरकार की ओर से उपलब्ध कराए जाएंगे।
मार्च में प्रबंधक राजीविका के नाम से विद्यालयों के संस्था प्रधानों की ओर से मिड-डे-मील के लिए मसाला क्रय करने के लिए मांग पत्र भरा गया है। इस पत्र में स्कूलों को मिर्ची, हल्दी और धनिया पाउडर की मात्रा छात्रों की संख्या के हिसाब से तय करनी होगी।

No comments