Breaking News

राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में दिखाया दमखम

बीकानेर में 2 से 7 मार्च  तक आयोजित राज्य स्तरीय मास्टर उदय गोल्ड फुटबॉल कप प्रतियोगिता में श्रीगंगानगर जिला फुटबॉल संघ की सीनियर टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजयवीर क्लब, कोटा को 2-1 से हराकर खिताब पर कब्जा किया।  जीत में एसजीएन खालसा पीजी कॉलेज के खिलाडिय़ों ने भी अहम भूमिका निभाई।
फाइनल मुकाबले में, दोनों टीमों की शुरुआत मध्यांतर तक 1-1 से बराबरी पर रही। मध्यांतर के पश्चात श्रीगंगानगर टीम ने दूसरा गोल कर बढ़त बनाई, जो अंत तक कायम रही। कप्तान साहिल खान, अंकित, अमन, सौरव, अनमोल, पुलकित, शंकर राणा, शिवम, अजय, सन्त्री, भूमेश, विशाल, अंकित, पार्थ अभिषेक, अनंत कुमार सोलंकी, लोकेश तथा देवेंद्र ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। जीत के बाद लौटने पर टीम का  एसजीएन खालसा पीजी कॉलेज  में स्वागत किया गया।

1 comment:

  1. Hello sir
    Main aapki website sbtnews.in ko aise design mein taiyar kar Sakta hu
    https://www.bhopalsamachar.com/?m=1

    ReplyDelete