Breaking News

महात्मा गांधी स्कूल में होली महोत्सव का आयोजन

अमरसिंह सरोज विद्यार्थी सहायता समिति श्रीगंगानगर के तत्वावधान में महात्मा गांधी विद्यालय नंबर 5 पुलिस लाइन में होली महोत्सव का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि समिति अध्यक्ष अवतार सिंह मल्होत्रा थे।
अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक रचना मिड्ढा, स्वागताध्यक्ष प्रधानाचार्या रिम्पा तलवार, कार्यक्रम संयोजक जगीरचन्द फरमा, सह-संयोजक मनीराम सेतिया, प्रकल्प प्रभारी ओमप्रकाश मीना, विशिष्ट अतिथि गुरप्रीत सिंह मक्कड़, अमरजीत सिंह सिडाना, डॉ. राहुल अग्रवाल, विद्यालय स्टाफ एवं एसएमसी, एसडीएमसी  के सदस्य उपस्थित थे।
विद्यालय परिवार ने मुख्य अतिथि अवतार सिंह मल्होत्रा को पगड़ी पहनाकर अभिनन्दन किया गया। स. अमरसिंह सरोज विद्यार्थी सहायता समिति की ओर बच्चों को पिचकारी, रंग, रजिस्टर, पैन तथा विद्यार्थियों में लड्डू वितरित किए गए।

No comments