जयपुर में चेटीचण्ड महोत्सव का उल्लास, शोभायात्रा और विशाल मेला
सिन्धी समाज के आराध्य भगवान श्री झूलेलाल के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में चेटीचण्ड महोत्सव का आयोजन जयपुर में पूरे हर्षोल्लास के साथ किया जा रहा है। चेटीचण्ड सिन्धी मेला समिति के अध्यक्ष दिलीप हरदासानी ने बताया कि महोत्सव के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। 30 मार्च को चौगान स्टेडियम से भव्य शोभायात्रा का शुभारंभ होगा, जो गणगौरी बाजार, चांदपोल बाजार, इन्दिरा बाजार, नेहरू बाजार, बापू बाजार, जौहरी बाजार होते हुए कंवर नगर स्थित झूलेलाल मंदिर पहुंचेगी। संत मोनू राम जी महाराज के सानिध्य में शोभायात्रा को रवाना किया जाएगा।
No comments