खाटूश्यामजी मेले का समापन आज: आंसूओं के साथ विदा हो रहे श्रद्धालु
सीकर जिले में खाटूश्यामजी का फाल्गुनी लक्खी मेला आज समापन की ओर है। मेले के अंतिम दिन भी बाबा श्याम के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं का हुजूम लगातार बाबा श्याम के मंदिर की ओर बढ़ रहा है, जो खाटू नरेश को खीर चूरमे का भोग लगाकर मनौती मांगते हुए वापस लौट रहा है। बाबा श्याम से विदा लेते समय भक्त भावुक भी हो रहे हैं। कई श्रद्धालुओं की आंखों में तो प्रेम व विरह के आंसू भी छलक रहे हैं। इस बीच बाबा श्याम के दर पर सालभर फहराया जाने वाला सूरजगढ़ का 376वां निशान भी चढ़ाया गया।
No comments