Breaking News

एक अप्रेल से टीडीएस के नियमों में होने जा रहा बदलाव

केंद्रीय बजट-2025 में वित्त मंत्री ने टैक्स से जुड़े कई बदलावों की घोषणा की थी। ये बदलाव एक अप्रेल 2025 से लागू होने वाले हैं। इन बदलावों का मकसद टैक्सपेयर्स, निवेशकों, सीनियर सिटीजन और कमीशन कमाने वालों को आर्थिक राहत पहुंचाना है। बढ़ी हुई टीडीएस छूट के चलते निवेशकों को डिविडेंड इनकम और म्यूचुअल फंड से हुई कमाई पर ज्यादा छूट मिलेगी। केन्द्रीय बजट में सरकार ने 1 अप्रेल से शेयरों पर मिलने वाले डिविडेंड और म्यूचुअल फंड यूनिट से होने वाली इनकम पर टीडीएस छूट को 5,000 से बढ़ाकर 10,000 रुपए कर दिया है।

No comments