श्रद्धा व उत्साह से मनाया जा रहा कथा कीर्तन दरबार
श्रीगंगानगर के पदमपुर रोड स्थित गुरुद्वारा धन धन बाबा दीप सिंह शहीद में 5 से 7 मार्च तक अमर शहीद बाबा दीप सिंह के शहीदी दिहाड़े को समर्पित तीन दिवसीय महान कथा कीर्तन दरबार श्रद्धा व उत्साह से मनाया जा रहा है। मुख्य सेवादार तेजिंदर पाल सिंह टिम्मा के अनुसार गुरुद्वारा धन धन बाबा दीप सिंह शहीद में बाबाजी के शहीदी दिहाड़े के उपलक्ष्य में महान कथा कीर्तन दरबार रोजाना शाम को 7 से रात 10 बजे तक किए जा रहे हैं। इस विशेष समागम में सिख पंथ के महान रागी व कथावाचक कथा-कीर्तन कर रहे हैं। समागम के दूसरे दिन गुरुवार शाम को 7 बजे रहिरास साहिब के पाठ के साथ आरंभ हुए। इसके बाद हजूरी रागी भाई दलीप सिंह धुरी ने गुरबाणी कीर्तन का गायन किया।
No comments