लाखों के जेवर-नगदी लेकर शादी
एक तलाकशुदा युवक से लाखों के जेवर-नगदी लेकर वैवाहिक संबंध जोडऩे के ढाई माह बाद दुल्हन दगा दे गई। प्रतापगढ़ के कथित मैरिज ब्यूरो की मदद से साजिश के तहत धोखे की शिकायत पर घाटोल पुलिस ने एमपी की युवती और रिश्तेदार के साथ ब्यूरो संचालक दंपती को नामजद किया है।
पुलिस के अनुसार ईसरवाला, निचली मोरड़ी निवासी 30 वर्षीय रमेश पुत्र गणेश प्रजापत ने खरगोन के आगरवाड़ा, बड़वाह निवासी शीतल पुत्र बाबूलाल गोयल, अरनोद रोड प्रतापगढ़ निवासी अल्पेश पुत्र धरमचंद जैन, उसकी पत्नी रानू और खरगोन के गुलावड, महेश्वर निवासी अर्चना पत्नी सचिन खेडेकर के खिलाफ रिपोर्ट दी। पुलिस ने केस दर्ज कर तहकीकात का जिम्मा एएसआई मेघराज को सौंपा।
पुलिस के अनुसार ईसरवाला, निचली मोरड़ी निवासी 30 वर्षीय रमेश पुत्र गणेश प्रजापत ने खरगोन के आगरवाड़ा, बड़वाह निवासी शीतल पुत्र बाबूलाल गोयल, अरनोद रोड प्रतापगढ़ निवासी अल्पेश पुत्र धरमचंद जैन, उसकी पत्नी रानू और खरगोन के गुलावड, महेश्वर निवासी अर्चना पत्नी सचिन खेडेकर के खिलाफ रिपोर्ट दी। पुलिस ने केस दर्ज कर तहकीकात का जिम्मा एएसआई मेघराज को सौंपा।
No comments