गेहूं की फसल अभी बालियों पर, कागजों में खरीद आज से शुरू
भारतीय खाद्य निगम ने श्रीगंगानगर मंडल सहित राज्य भर में 14 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद प्रक्रिया आज से शुरू कर दी है।
एफसीआई के गंगानगर मंडल महाप्रबंधक अभिरीत चौधरी ने बताया कि यह प्रक्रिया 30 जून तक जारी रहेगी। हालांकि इन दिनों गेहूं बालियोंं पर आई हुई है और एकदम हरी है। किसानों के अनुसार गेहूं की कटाई मार्च के अंत या अप्रेल के प्रथम सप्ताह में शुरू होने की संभावना है।
श्रीगंगानगर मंडल के लिए 11 लाख 10 हजार मीट्रिक टन गेहूं की खरीद का लक्ष्य तय किया गया है, जिसके लिए मंडल में 99 खरीद केंद्र स्थापित किए गए हैं। श्रीगंगानगर जिले में खरीद 57 केंद्रों पर की जाएगी। इनमें एफसीआई के केंद्र 25, तिलम संघ के 21, नैफेड के 4 और एनसीसीएफ के 7 केंद्र शामिल हैं।
एफसीआई के गंगानगर मंडल महाप्रबंधक अभिरीत चौधरी ने बताया कि यह प्रक्रिया 30 जून तक जारी रहेगी। हालांकि इन दिनों गेहूं बालियोंं पर आई हुई है और एकदम हरी है। किसानों के अनुसार गेहूं की कटाई मार्च के अंत या अप्रेल के प्रथम सप्ताह में शुरू होने की संभावना है।
श्रीगंगानगर मंडल के लिए 11 लाख 10 हजार मीट्रिक टन गेहूं की खरीद का लक्ष्य तय किया गया है, जिसके लिए मंडल में 99 खरीद केंद्र स्थापित किए गए हैं। श्रीगंगानगर जिले में खरीद 57 केंद्रों पर की जाएगी। इनमें एफसीआई के केंद्र 25, तिलम संघ के 21, नैफेड के 4 और एनसीसीएफ के 7 केंद्र शामिल हैं।
No comments