जिला चिकित्सालय में जल मंदिर का लोकार्पण
लॉयन्स क्लब श्रीगंगानगर 'ग्रेटरÓ की ओर से राजकीय जिला चिकित्सालय में निर्मित करवाए गए जल मंदिर का प्रांतपाल पीएमजेएफ सुनील अरोड़ा ने लोकार्पण किया।
अध्यक्ष रमेश चड्ढा ने बताया कि प्रांतीय संदेश 'आओ खुशियां बांटेÓ के यह जल मंदिर बनवाया गया है। इसके लोकार्पण अवसर पर मुख्य अतिथि प्रांतपाल अरोड़ा के अलावा विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रांतपाल ज्योति कांडा, राजकीय चिकित्सालय पीएमओ डॉ. दीपक मोगा, एमजेएफ नरेन्द्र चांगिया, रीजन चेयरमैन एमजेएफ नरेंद्र भठेजा और जोन चेयरमैन एमजेएफ हरीश उपनेजा भी मौजूद थे।
अध्यक्ष रमेश चड्ढा ने बताया कि प्रांतीय संदेश 'आओ खुशियां बांटेÓ के यह जल मंदिर बनवाया गया है। इसके लोकार्पण अवसर पर मुख्य अतिथि प्रांतपाल अरोड़ा के अलावा विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रांतपाल ज्योति कांडा, राजकीय चिकित्सालय पीएमओ डॉ. दीपक मोगा, एमजेएफ नरेन्द्र चांगिया, रीजन चेयरमैन एमजेएफ नरेंद्र भठेजा और जोन चेयरमैन एमजेएफ हरीश उपनेजा भी मौजूद थे।
No comments