आर्य समाज के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में मुंबई में दो दिवसीय कार्यक्रम कल से
श्रीगंगानगर में आर्य समाज के 150वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में मुंबई में समारोह का आयोजन किया जा रहा है।
प्रधान रतन भटनागर ने बताया कि 29 व 30 मार्च को मुंबई में होने वाले आर्य समाज मानव सेवा के 150वें स्वर्णिम वर्ष के उपलक्ष्य ज्ञान ज्योति महोत्सव की शृंखला में आयोजित आर्य समाज के गौरवशाली इतिहास को समर्पित इस समारोह में साक्षी बनने के लिए आर्य समाज श्रीगंगानगर से मीडिया प्रभारी एवं बीकानेर संभाग प्रभारी रवि चड्ढा, सभासद सविता बेरी, मानसी कोहली, रोजी चड्ढा,राजेश्वरी एवं विजयनगर से नोपाराम तथा वेदवती अरावली मुंबई एक्सप्रेस से रवाना हुए।
No comments