Breaking News

जयपुर के एसएमएस अस्पताल में दवाओं की किल्लत

राजस्थान के सबसे बड़े  एसएमएस असपताल में  दवाइयों की किल्लत का मामला सामने आया है, जिसके बाद से मरीजों को दवाईयों की कमी के कारण समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. आलम यह है कि मरीजों को दवाईयां लेने के लिए बाहर के मेडिकल स्टोर का रूख करना पड़ रहा है. जो उनकी जेब को ढीला कर रहा है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आम बीमारियों के साथ-साथ डायबिटीज की दवाइयों की भी कमी से मरीज जूझ रहे हैं. हालात ये हैं कि अस्पताल में एस्पार्ट, डेग्लुडेक जैसे इंसुलिन के इंजेक्शन भी नहीं मिल पा रहे हैं. इसके लिए मरीजों को निजी दवा काउंटरों पर जाना पड़ रहा है. दूर-दराज से आने वाले मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

No comments