Breaking News

ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई, व्हाटसअप और दूरसंचार विभाग ने मिलाया हाथ

देश में ऑनलाइन धोखाधड़ी और साइबर फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. स्कैमर्स नए-नए तरीके अपनाकर लोगों को ठग रहे हैं, खासतौर पर व्हाट्सएप के जरिए वीडियो और वॉयस कॉल या फर्जी मैसेज भेजकर लोगों को जाल में फंसाया जा रहा है. डिजिटल अरेस्ट  और फिशिंग जैसे मामले बढऩे के कारण सरकार अब इसे रोकने के लिए कड़े कदम उठा रही है.
इसी दिशा में दूरसंचार विभाग ने व्हाटसअप के साथ हाथ मिलाया है, जिससे ऑनलाइन स्कैम और स्पैम मैसेज पर लगाम लगाई जा सके. यह साझेदारी डिजिटल सुरक्षा को मजबूत करने और लोगों को सतर्क करने के उद्देश्य से की गई है.

No comments