जिम ट्रेनर समेत पांच जने नशीले पदार्थों की तस्करी और बिक्री करते गिरफ्तार
श्रीगंगानगर जिले में पुलिस ने 24 घंटे के दौरान पांच व्यक्तियों को नशीले पदार्थों की तस्करी तथा बिक्री करते गिरफ्तार किया है। इनसे 11 किलो 98 ग्राम पोस्त और 40 ग्राम बरामद हुई है।
नई मंडी घड़साना में थाना प्रभारी सीआई महावीर प्रसाद ने रविवार देर रात को गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी को 2.06 ग्राम हैरोइन के साथ गिरफ्तार किया। वहीं सब इंस्पेक्टर भोलाराम ने विनोद को 8 किलो 418 ग्राम पोस्त समेत गिरफ्तार किया।
घमूडवाली थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर पृथ्वीराज ने रविवार रात नाकाबंदी के दौरान मोटरसाइकिल पर जा रहे सुभाष और मोहनलाल को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से 6 किलो 680 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ।
पुरानी आबादी थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर ज्योति नायक ने कोढियावाली पुली के पास एक कार में सवार जिम ट्रेनर और बाउंसर सुखविंदरसिंह को 20 ग्राम हैरोइन समेत गिरफ्तार किया।
नई मंडी घड़साना में थाना प्रभारी सीआई महावीर प्रसाद ने रविवार देर रात को गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी को 2.06 ग्राम हैरोइन के साथ गिरफ्तार किया। वहीं सब इंस्पेक्टर भोलाराम ने विनोद को 8 किलो 418 ग्राम पोस्त समेत गिरफ्तार किया।
घमूडवाली थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर पृथ्वीराज ने रविवार रात नाकाबंदी के दौरान मोटरसाइकिल पर जा रहे सुभाष और मोहनलाल को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से 6 किलो 680 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ।
पुरानी आबादी थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर ज्योति नायक ने कोढियावाली पुली के पास एक कार में सवार जिम ट्रेनर और बाउंसर सुखविंदरसिंह को 20 ग्राम हैरोइन समेत गिरफ्तार किया।
No comments