Breaking News

आयकर भवन में 4 किलो गोल्ड ऑक्शन: 3.11 करोड़ में बिका

जोधपुर आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग द्वारा करीब साढ़े तीन साल पहले जब्त सोने की नीलामी कर बकाया टैक्स वसूली की गई। जोधपुर आयकर भवन में 4 किलो सोने के तीन बड़े और 10 छोटे साइज के कुल 13 बिस्किट नीलाम करने से विभाग को 3 करोड़ 11 लाख 10 हजार रुपए मिले।
विभाग ने 14 अक्टूबर 2021 को बीकानेर में एक मोबाइल कारोबारी समूह के ठिकानों पर छापेमारी में जब्त किए थे। ये नीलामी आयकर विभाग में शेष बकाया 2.96 करोड़ रुपए की टैक्स वसूली के लिए की गई। इससे पहले अघोषित आय पर इनकम टैक्स का यह मामला राजस्थान हाईकोर्ट में भी चला था। अंत में कोर्ट से विभाग के पक्ष में फैसला हुआ। इसके बाद आज सोमवार सुबह 11 बजे पावटा आयकर भवन स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में नीलाम किए जाने वाले सोने के इन बिस्किट की शुद्धता 99.5 प्रतिशत, तो सिक्कों की शुद्धता 99.9 प्रतिशत थी।

No comments