Breaking News

ईंट भ_ा पर लेबर का एग्रीमेंट करके राशि हड़पी

हनुमानगढ़ जिले के रावतसर पुलिस ने ईंट भ_ा पर लेबर उपलब्ध करवाने व लेबर कार्य करने का एग्रीमेंट करके राशि हड़प करने का मामला सामने आया है। पुलिस भ_ा मालिक की रिपोर्ट पर चार जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार वार्ड नम्बर 16 निवासी गौतम अग्रवाल ने रिपोर्ट दी कि मेरा चक 9 डीडब्ल्यू एमएम में गौतम ईंट उद्योग के नाम से ईंट भ_ा है। भ_े पर काम करने के लिए गुरप्रीत सिंह पुत्र फौजी सिंह, पाल सिंह पुत्र जय सिंह, जगपाल सिंह पुत्र बिराम सिंह निवासी चोहिलांवाली व जस्सा सिंह निवासी पंडितावाली ने 16 जनवरी से 30 जुलाई 2025 तक लेबर कार्य के लिए एग्रीमेंट किया था और नगदी प्राप्त कर ली थी।

No comments