जयपुर में चलते एलपीजी गैस टैंकर में लगी आग: केबिन जलकर कबाड़ में बदला
जयपुर। दिल्ली-अजमेर हाईवे पर चलते एलजीपी गैस टैंकर में मंगलवार तड़के आग लगने से दहशत फैल गई। समय रहते ड्राइवर-खलासी ने बाहर कूद कर अपनी जान बचाई। मुरलीपुरा थाना पुलिस ने फायर बिग्रेड की एक गाड़ी की मदद से आग पर काबू पाया। आग से टैंकर का केबिन जलकर कबाड़ में बदल गया। पुलिस प्रथमदृष्टया जांच में आग शॉर्ट सर्किट से लगना माना जा रहा है।
एसएचओ (मुरलीपुरा) वीरेंद्र कुरील ने बताया- हादसा तड़के आज करीब 3:45 बजे अजमेर-दिल्ली हाईवे पर दादी का फाटक पुलिया के पास हुआ। अजमेर की ओर से एलपीजी से भरा एक टैंकर दिल्ली की ओर जा रहा था। दादी का फाटक पुलिया के पास हाईवे पर चलते टैंकर के केबिन में आग लग गई। चलते टैंकर के केबिन में लगी आग से राहगीरों में दहशत फैल गई।
एसएचओ (मुरलीपुरा) वीरेंद्र कुरील ने बताया- हादसा तड़के आज करीब 3:45 बजे अजमेर-दिल्ली हाईवे पर दादी का फाटक पुलिया के पास हुआ। अजमेर की ओर से एलपीजी से भरा एक टैंकर दिल्ली की ओर जा रहा था। दादी का फाटक पुलिया के पास हाईवे पर चलते टैंकर के केबिन में आग लग गई। चलते टैंकर के केबिन में लगी आग से राहगीरों में दहशत फैल गई।
No comments