दिल्ली के स्कूलों में नया सिलेबस लाने की तैयारी, सेल्फ हेल्प और एआई जैसे विषय होंगे शामिल
बुजुर्गों की देखभाल, योग, सेल्फ हेल्प और एआई जल्द ही दिल्ली के स्कूलों में सिलेबस का हिस्सा होंगे। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद साइंस ऑफ लिविंग नामक एक नया पाठ्यक्रम लाने जा रहा है। ये छात्रों को योग, माइंडफुलनेस और स्ट्रेचिंग व्यायाम सहित ध्यान के विभिन्न रूपों से परिचित कराएगा। यह सिलेबस किंडरगार्टन से कक्षा 10 तक के विद्यार्थियों के लिए होगा।
No comments