Breaking News

10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं में नकल करते पकड़े गए छात्र

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में नकल के कई मामले सामने आए हैं। दोनों ही नकल के मामले जोधपुर जिले से सामने आए हैं। जोधपुर जिले में 10वीं कक्षा के एक छात्र को परीक्षा केंद्र में पासबुक के पन्नों से नकल करते हुए पकड़ा गया। वहीं, दूसरा मामला भी जोधपुर जिले से ही सामने आया, जहां एक अन्य छात्र को परीक्षा में नकल करते हुए पकड़ा गया। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव कैलाश शर्मा ने बताया कि यदि जांच में नकल साबित होती है, तो संबंधित विषय की परीक्षा या संपूर्ण परीक्षा को निरस्त किया जा सकता है।

No comments