हाई सिक्योरिटी जेल से भागने वाले आतंकियों को रोकने का डेमो, एडीजी ने पुलिस निरीक्षण किया
अजमेर। एडीजी हवा सिंह घुमरिया मंगलवार को अजमेर पहुंचे जहाँ उन्होंने पुलिस विभाग के विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया और पुलिस की कार्यशैली का आकलन किया। पहले दिन उन्होंने पुलिस लाइन का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और एसपी वंदिता राणा के नेतृत्व में आयोजित परेड का जायजा लिया। इसके बाद हाई सिक्योरिटी जेल से आतंकियों को भगाने से रोकने और सड़क हादसे के समय पुलिस की कार्रवाई का लाइव डेमो दिया गया। साथ ही प्रदर्शन के दौरान पथराव की स्थिति से निपटने का भी प्रदर्शन किया गया। एडीजी द्वारा पुलिस लाइन में संपर्क सभा का आयोजन किया गया जिसमें जवानों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना और समाधान करने का आश्वासन दिया।
No comments