Breaking News

वनरक्षक भर्ती पेपरलीक का मुख्य आरोपी हरीश सहारण अरेस्ट: एसओजी ने इंदौर से दबोचा

बांसवाड़ा के बहुचर्चित वनरक्षक भर्ती पेपर लीक मामले में एसओजी को बड़ी सफलता मिली है। टीम ने इस मामले में मास्टरमाइंड बाडमेर निवासी हरीश साहरण उर्फ हीराराम को डिटेन कर लिया है। हरीश को इंदौर से हिरासत में लिया गया है। टीम आरोपी को बांसवाड़ा लाकर पूछताछ करेगी। हरीश पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था और वह 8 महीने से फरार चल रहा था।
जानकारी के अनुसार- हरीश का नेटवर्क राजस्थान के कई जिलों में फैला हुआ है। हालांकि अभी एसओजी ने इसकी पुष्टि नहीं की है लेकिन सूत्र बताते हैं कि एसओजी की टीम बांसवाड़ा पहुंच चुकी है। हरीश को बांसवाड़ा लाकर प्रकरण में पूछताछ की जाएगी। हरीश के पकड़ में आने से अब इस प्रकरण में कई खुलासे होने की संभावना है।

No comments