राजस्थान के किसान अब खुद की जमीन पर लगा सकेंगे तिलहन उत्पादन इकाई
राजस्थान के किसानों के लिए अच्छी खबर है। तिलहनी फसलों को बढ़ावा देने और बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए कृषि विभाग की ओर से प्रसंस्करण इकाई लगाने पर अनुदान दिया जाएगा। योजना की अच्छी बात है कि नेशनल एडिबल ऑयल-तिलहन मिशन के तहत किसानों को मशीन और उपकरणों की खरीद पर 33 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाएगा। योजना के तहत किसान 10 टन की तिलहन प्रसंस्करण इकाई लगा सकेंगे।
विभाग की ओर से पहली बार योजना के तहत सभी आवेदकों को अनुदान देने की मंशा है। अलवर, भरतपुर के बाद सीकर जिले की आबोहवा सरसों, जैसी तिलहनी फसलों के अनुकूल रहती है। गौरतलब है कि सीकर, अलवर, भरतपुर सहित कई जिलों में तिलहनी फसलों का अच्छा उत्पादन होता है।
विभाग की ओर से पहली बार योजना के तहत सभी आवेदकों को अनुदान देने की मंशा है। अलवर, भरतपुर के बाद सीकर जिले की आबोहवा सरसों, जैसी तिलहनी फसलों के अनुकूल रहती है। गौरतलब है कि सीकर, अलवर, भरतपुर सहित कई जिलों में तिलहनी फसलों का अच्छा उत्पादन होता है।
No comments