Breaking News

बोलेरो पिकअप में लहसुन की आड़ में पोस्त की तस्करी करते दो जने गिरफ्तार

श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ सिटी पुलिस ने अमृतसर-जामनगर एक्सपे्रस वे पर गांव दस एसपीडी के निकट बोलेरो पिकअप जीप में सवार दो जनों को डोडा पोस्त सहित गिरफ्तार कर लिया।
एसआई नगेन्द्र सिंह ने बताया कि जीप में सवार पंजाब के बठिंडा जिले के जवाहरनगर रामपुरा फूल निवासी मंगल ङ्क्षसह व हरपाल सिंह उर्फ सोनी को गिरफ्तार करके इनके कब्जा से सात किलो 900 ग्राम डोडा पोस्त बरामद की। जीप में लहसुन के 102 थैले लदे हुए थे। आरोपी लहसुन परिवहन की आड़ में डोडा पोस्त लेकर जा रहे थे।

No comments