दिन दहाड़े चोरों ने क्वार्टर को बनाया निशाना:रेलवे कॉलोनी से साढ़े दस हजार रुपए और आभूषण चोरी
सवाई माधोपुर की रेलवे कॉलोनी में चोरों ने एक क्वार्टर को फिर से दहाड़े निशाना बनाया। चोरों यहां से साढ़े दस? हजार रुपए नगद और सोने चांदी के आभूषण चुरा कर ले गए।
रेलवे कॉलोनी के 77/रु क्वार्टर मे रहने वाले प्रवेश कुमार मीणा ने बताया कि उनका परिवार होली के चलते गांव गया हुआ था। वह सुबह? 11.00 बजे क्वार्टर का ताला लगाकर खाना खाने गए थे। जब वह आपस आए तो उनका क्वार्टर अंदर से बंद मिला। जिसपर उन्हें शव हुआ तो वह पीछे से क्वार्टर में पहुंचे। यहां पीछे वाले गेट का ताला टूटा हुआ मिला। इस दौरान घर का सामन बिखरा? पड़ा हुआ मिला। जब उन्होंने अंदर जाकर चैक किया तो साढ़े दस? हजार रुपए की नगदी व उनकी पति के सोने चांदी के आभूषण चोरी मिले।
रेलवे कॉलोनी के 77/रु क्वार्टर मे रहने वाले प्रवेश कुमार मीणा ने बताया कि उनका परिवार होली के चलते गांव गया हुआ था। वह सुबह? 11.00 बजे क्वार्टर का ताला लगाकर खाना खाने गए थे। जब वह आपस आए तो उनका क्वार्टर अंदर से बंद मिला। जिसपर उन्हें शव हुआ तो वह पीछे से क्वार्टर में पहुंचे। यहां पीछे वाले गेट का ताला टूटा हुआ मिला। इस दौरान घर का सामन बिखरा? पड़ा हुआ मिला। जब उन्होंने अंदर जाकर चैक किया तो साढ़े दस? हजार रुपए की नगदी व उनकी पति के सोने चांदी के आभूषण चोरी मिले।
No comments