ब्लड शुगर जांच शिविर तथा पौधारोपण कार्यक्रम
श्रीगंगानगर में हॉकर युवा वेलफेयर समिति के तत्वावधान में पुरानी आबादी खटीक मोहल्ला स्थित माड़चन्द असवाल वाटिका में असवाल की 29वीं पुण्यतिथि पर गुरुवार को नि:शुल्क ब्लड शुगर जांच शिविर व पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
अध्यक्ष हरीश मुंडेजा ने बताया कि सर्वप्रथम असवाल को पुष्पांजलि अर्पित की गई। शिविर में 72 लोगों ने शुगर जांच करवाई। इसके बाद माड़चंद असवाल वाटिका में नीम, कचनार एवं गुलाब के पौधे लगाए गए तथा इन पौधों की नियमित देखभाल का संकल्प लिया गया।
अध्यक्ष हरीश मुंडेजा ने बताया कि सर्वप्रथम असवाल को पुष्पांजलि अर्पित की गई। शिविर में 72 लोगों ने शुगर जांच करवाई। इसके बाद माड़चंद असवाल वाटिका में नीम, कचनार एवं गुलाब के पौधे लगाए गए तथा इन पौधों की नियमित देखभाल का संकल्प लिया गया।
No comments