Breaking News

रोटरी सिटी ने लगाया रक्त व नेत्र जांच शिविर

श्रीगंगानगर। रोटरी क्लब श्रीगंगानगर सिटी ने गुरुवार को विद्यार्थी शिक्षा सहयोग समिति में  रक्त और नेत्र जांच का शिविर लगाया। अध्यक्ष डॉ सुरेन्द्र ढाका ने बताया कि रक्त जांच शिविर में विद्यालय के 91 विद्यार्थियों व स्टाफ का हीमोग्लोबिन व ब्लड ग्रुप जांचा गया वहीं 170 विद्यार्थियों की आंखें चैक की गई । जांच में एस एन सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का विशेष सहयोग रहा।

No comments