निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण
दौसा में सिकंदरा ब्लॉक सीएमएचओ डॉ भोलाराम गुर्जर ने शनिवार को निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गढ़ का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सीएचसी में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया और संबंधित फर्म को निर्माण कार्य में लापरवाही नहीं बरतने की सलाह दी। बीसीएमएचओ ने निर्माण कार्यों में तय मानकों अनुसार सामग्री उपयोग में लेने के निर्देश दिए।
डॉ. गुर्जर ने बताया कि गढ़ सीएचसी का भवन निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और अभी बिल्डिंग तैयार होने की अंतिम दौर में है। ऐसे में जल्द ही अस्पताल भवन आमजन को समर्पित होगा। जिससे आमजन को घर के नजदीक बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिल सकेंगी। इसके लिए चिकित्सा विभाग तत्परता से कार्य कर रहा है।
डॉ. गुर्जर ने बताया कि गढ़ सीएचसी का भवन निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और अभी बिल्डिंग तैयार होने की अंतिम दौर में है। ऐसे में जल्द ही अस्पताल भवन आमजन को समर्पित होगा। जिससे आमजन को घर के नजदीक बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिल सकेंगी। इसके लिए चिकित्सा विभाग तत्परता से कार्य कर रहा है।
No comments