Breaking News

जिला स्तरीय सीएलजी एवं शांति समिति की बैठक आयोजित

हनुमानगढ़ जिले में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से मंगलवार को जिला स्तरीय सीएलजी एवं शांति समिति के सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला कलक्टर काना राम और पुलिस अधीक्षक अरशद अली ने समिति के सदस्यों, सीएलजी प्रतिनिधियों और जिले के गणमान्य व्यक्तियों से जिले में शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की।
जिला कलक्टर ने कहा कि अगर किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि या सौहार्द बिगाडऩे की सूचना मिले, तो तुरंत प्रशासन को अवगत कराएं। पुलिस अधीक्षक अरशद अली ने अपने गांव का उदाहरण देते हुए बताया कि 95 प्रतिशत मुस्लिम आबादी होने के बावजूद वहां रामलीला का आयोजन होता है। उन्होंने इसे आपसी भाईचारे का प्रतीक बताते हुए जिले में भी इसी तरह सौहार्द बनाए रखने पर जोर दिया।

No comments