Breaking News

अग्र विकास परिषद का चंग धमाल कार्यक्रम आज

अग्र विकास परिषद श्रीगंगानगर की मुख्य माधुर्य व युवा शक्ति शाखा के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार रात 8:30 बजे से जी ब्लॉक शिव मंदिर पार्क के पास होली के रंग,चंग धमाल के संग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
राजस्थानी संस्कृति से ओतप्रोत इस कार्यक्रम में धमाल पर होली व देशभक्ति के गीतों के साथ चंग पर मेहरिया व अन्य कलाकार मनोरंजक प्रस्तुतियां प्रस्तुतियां देंगे। इस कार्यक्रम का आमंत्रित मंडल मरुधर घूमर कला मंच है।

No comments