Breaking News

अजमेर में कोड़ा मार होली शुरू, तीन दिन चलेगी

अजमेर जिले के भिनाय में खेले जाने वाली कोड़ा मार होली वर्षों से चली आ रही परंपरा के तहत धुलंडी के दिन से शुरू हो गई, जो लगातार तीन दिन तक खेली जाएगी। गांव को दो हिस्सों में बांटकर राजा व रानी की टीम बनाई। ढोल की थाप के साथ एक दूसरे पर लकड़ी जैसे सख्त रस्सियों के कोड़े से प्रहार किया। जो टीम पीछे धकेलती देती है, वहीं विजेता बनती है।
भिनाय के कोवड़ा बाजार में भेरु जी की स्थापना के साथ कोड़ामार होली का शुभारंभ हुआ। यह होली दो-तीन दिन तक खेली जाती है। राजा महाराजाओं के समय शुरू हुई यह कोड़ा मार होली आज तक जारी है।

No comments