Breaking News

कश्मीर के पहाड़ों से रेगिस्तान तक यात्रियों की सुविधा बढ़ेगी

एआई का असर दिखेगा : रेल राज्य मंत्री
केंद्रीय रेल और फूड प्रोसेसिंग राज्य मंत्री रवनीत सिंह ने कहा है कि रेलवे में जल्द ही आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) का उपयोग बढऩे वाला है। सिंह शनिवार को बीकानेर पहुंचने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। आज सुबह नाल एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से नोखा रोड स्थित आर्शीवाद भवन पहुंच गए।
नाल हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि रेलवे सुविधाओं में लगातार विस्तार करने की कोशिश में है। जल्द ही एआई का उपयोग भी बढ़ेगा। जिससे यात्रियों को टिकट बुकिंग सहित कोच में सुविधाएं मिलेगी। उन्होंने कहा कि कश्मीर से रेगिस्तान के धोरों तक रेलवे अपनी सुविधाओं में विस्तार करने की कोशिश में जुटा है। आर्टिफिशयल इंटेलीजेंस में मजदूरों का बड़ा रोल रहेगा, इसी मुद्दे पर हम मजदूरों से बात कर रहे हैं।

No comments