Breaking News

मरूधरा घूमर कला मंच के कलाकारों ने दी चंग धमाल के साथ प्रस्तुतियां

श्रीगंगानगर के गोल बाजार में अम्बेडकर चौक स्थित बाबा सीताराम आश्रम में शुक्रवार शाम होली के उपलक्ष्य में मरूधरा घूमर कला मंच के कलाकारों ने चंग धमाल के साथ प्रस्तुतियां दीं। इस अवसर पर श्रद्धालु होली की मस्ती में सरोबार हो राजस्थानी लोक गीतों पर थिरके।
मंच कलाकारों ने विशेष रूप से जय जय राजस्थान, आज बिरज में होली रे रसिया.., बाबा श्याम के दरबार मची रे होली..., मेरा खुल गया बाजू बंद रसिया होली में... आदि ने उपस्थित दर्शकों को होली की मस्ती में पूरी तरह सरोबार कर दिया। बाबा सीताराम आश्रम के गद्दीनशीं महन्त बाबा रामेश्वर दास महात्यागी ने बताया कि इस अवसर मन्दिर से जुड़े समस्त भक्तजनों व सेवादारों का विशेष सहयोग रहा।

No comments